ND : भारत-चीन सीमा विवाद और एलओसी पर पाक की ओर से जारी फायरिंग के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलूरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का जायजा लिया।
HAL का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर बहुत जल्द भारतीय रक्षा तंत्र का अभिन्न हिस्सा होगा। इसे सेना में शामिल करने की योजना पहले से ही लंबित है। फिलहाल इस पर तेजी से काम जारी है।
भविष्य में भारत एक साथ दोनों फ्रंट पर लड़ने के लिए तैयार
इससे पहले पांच अक्टूबर को वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा था कि पाकिस्तान एलओसी और चीन एलएसी पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगे रहते हैं।
वर्तमान में LAC पर चीन के साथ भारत का तनाव चरम पर है। लेकिन भारतीय सेना चीन की गीदड़ भभकी और अकड़ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। हमारी सेना चीन को हर तरह से जवाब देने में सेना सक्षम है। इतना ही नहीं, भारत एक साथ दोनों फ्रंट पर लड़ने में सक्षम है। आरकेएस भदौरिया ने कहा कि किसी भी युद्ध में हमारी जीत में अहम साबित होगी।