वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलूरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का जायजा लिया

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलूरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का जायजा लिया

ND :  भारत-चीन सीमा विवाद और एलओसी पर पाक की ओर से जारी फायरिंग के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलूरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का जायजा लिया।

HAL का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर बहुत जल्द भारतीय रक्षा तंत्र का अभिन्न हिस्सा होगा। इसे सेना में शामिल करने की योजना पहले से ही लंबित है। फिलहाल इस पर तेजी से काम जारी है।

Light Combat Helicopter (LCH) in Bengaluru 

भविष्य में भारत एक साथ दोनों फ्रंट पर लड़ने के लिए तैयार

इससे पहले पांच अक्टूबर को वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा था कि पाकिस्तान एलओसी और चीन एलएसी पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगे रहते हैं।

वर्तमान में LAC पर चीन के साथ भारत का तनाव चरम पर है। लेकिन भारतीय सेना चीन की गीदड़ भभकी और अकड़ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। हमारी सेना चीन को हर तरह से जवाब देने में सेना सक्षम है। इतना ही नहीं, भारत एक साथ दोनों फ्रंट पर लड़ने में सक्षम है। आरकेएस भदौरिया ने कहा कि किसी भी युद्ध में हमारी जीत में अहम साबित होगी।

ALSO READ -  उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका,तीन दर्जन नेता राजद में शामिल
Translate »
Scroll to Top