संयुक्त सचिव स्तर तथा निदेशक स्तर के पदों के लिए संविदा आधार पर पार्श्व (लेटरल) भर्ती-

dopt 145144452077 650x425 123015083246 e1612589815616

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डी ओ पी टी), भारत सरकार से प्राप्त मांगपत्र के अनुसार प्रतिभाशाली एवं आत्मप्रेरित भारतीय नागरिक जो वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर पर संविदा आधार पर तथा सरकार के निम्नलिखित विभागों / मंत्रालयों में निदेशक स्तर पर संविदा आधार पर सरकार ज्वाइन करके राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के इच्छुक हैं, को आमंत्रित किया जा रहा है :-

  1. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
  2. वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय
  3. आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय
  4. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
  5. विधि एवं न्याय मंत्रालय
  6. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय
  7. उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय
  8. उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
  9. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
  10. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  11. जल शक्ति मंत्रालय
  12. नागर विमानन मंत्रालय
  13. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

विस्तृत विज्ञापन तथा उम्मीदवारों के लिए अनुदेश, आयोग की वेबसाइट पर 06 फरवरी, 2021 को अपलोड किया जाएगा । इच्छुक उम्मीदवार 06 फरवरी, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं ।

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा । उन्हें अनिवार्यत: यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दी गई सूचना सही है ।

ALSO READ -  देश भर के जिला उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्ष के 162 पद और सदस्यों के 427 पद रिक्त, उपभोक्ता विवादों/ मामलों को शीघ्र और कुशलता से निपटाने वास्ते शीघ्र भरी जाये रिक्तियाँ
Translate »