सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज-XII)-1 मार्च से 5 मार्च 2021 के लिए खुला-

Estimated read time 1 min read

#Sovereign_Gold_Bond_Scheme

भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(4)-बी (डब्ल्यू एंड एम)/2020 दिनांक 09 अक्टूबर 2020 के संदर्भ में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (सीरीज-XII) को निपटान तिथि 09 मार्च 2021 के साथ 1 मार्च से 5 मार्च 2021 के लिए खोला जाएगा। इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,662 रुपये (चार हजार छह सौ बासठ रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्रामछूट देने का फैसला लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगेऔर डिजिटल मोड के माध्यम सेभुगतानकरेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,612 रुपये (चार हजार छह सौ बारह रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की प्रमुख बातें

Highlights of Sovereign Gold Bond Scheme

  1. नवंबर 2015 में इस योजना की शुरुआत हुई थी. इससे फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाने और सोने की खरीद में इस्‍तेमाल होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है.
  2. घर में सोना खरीद कर रखने के बजाए अगर आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं.
  3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक कारोबारी साल में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है.
  4. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है.
  5. कोई भी व्यक्ति या Hindu Undivided Family एक कारोबारी साल में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बान्ड खरीद सकता है.
  6. कुल मिलाकर व्यक्तिगत तौर पर बॉन्ड खरीदने की सीमा 4 किलो है.
  7. ट्रस्ट या संगठन के लिए 20 किलोग्राम तय की गई है. इस योजना की मैच्‍योरिटी मियाद 8 साल है.
  8. अगर फिर भी बॉन्ड बेचना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल का इंतजार करना होगा.
  9. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं.
  10. स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.
ALSO READ -  IPL 2021 Auction की तैयारियाँ शुरू,1097 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

#jplive24

You May Also Like