मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिम से बर्फीली हवाएं आती रहेगी, जिससे ठिठुरन बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान में भारी गिरावट बनी रहेगी. तीन-चार दिनों में झारखंड का पारा करीब 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. देश के दक्षिण भारत में अच्छी वर्षा (heavy rain) होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में मौसम साफ और शुष्क है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, इस सप्ताह उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मराठवाड़ा, विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. मुंबई सहित कोंकण तथा गोवा में दिन और रात के तापमान सामान्य से काफी अधिक बने हुए हैं.यूपी में 12 जनवरी से 15 और16 जनवरी तक ठंडी पश्चिमी हवाएं चलेंगी. जिससे प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, प्रतापगढ़ समेत पूरा पूर्वी उत्तर प्रदेश कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. इन इलाकों में दिन में भी सर्दी और रात में भी सर्दी रहेगी.