20 महीनें की धनिष्ठा दुनिया से जाते जाते कर गई अंगदान, पांच लोगों को मिला जीवनदान 

किसी के साथ कुछ करने की कोई उम्र या समय नहीं होता जी हाँ ये बात दिल्ली की महज़ 20 महीने बच्ची धनिष्ठा ने साबित करदी।  दिल्ली के रोहिणी इलाके में निवासी 20 महीने की मासूम धनिष्ठा ने ोिस दुनिया से जाते जाते कइयों को जीवन दान देदिया . दरअसल, 20 महीने की यह गुड़िया पांच लोगों को जिंदगी देकर इस दुनिया को अलविदा कह गई। इसके साथ ही धनिष्ठा सबसे कम उम्र की अंगदान करने वाली भी बन गई। धनिष्ठा का  हृदय, लिवर, दोनों किडनी और दोनों कॉर्निया सर गंगा राम अस्पताल में पांच रोगियों में प्रत्यारोपित किए गए। अब उसकी ज़िन्दगी न होकर भी वो हमेशा सबके बीच याद की जाएगी। 

बता दें कि 8 जनवरी शाम को धनिष्ठा अपने घर की पहली मंजिल पर खेलते हुए नीचे गिर गई एवं बेहोश हो गई, तुरंत उसे सर गंगा राम अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। 11 जनवरी को डॉक्टरों ने बच्ची को ब्रेन डेड घोषित कर दिया, मस्तिष्क के अलावा उसके सारे अंग अच्छे से काम कर रहे थे। शोकाकुल होने के बावजूद भी बच्ची के माता-पिता, श्री आशीष कुमार एवं श्रीमती बबिता ने अस्पताल अधिकारियों से अपनी बच्ची के अंग दान की इच्छा जाहिर की। और धनिष्ठा के अंग दान करके नेक काम तो किया ही – साथ ही माता पिता होते हुए अपनी बच्ची के अंगों को दान करके अपने अंदर साहस और हिम्मत का परिचय भी दिया है।  

ALSO READ -  दिल्ली से जैसलमेर जा रही बस ट्रक से भिड़ी,2 महिलाओं समेत 5 की मौत- सीएम गहलोत ने जताया दुःख 

Next Post

मंत्री नवाब मलिक का दामाद समीर खान गिरफ्तार

Thu Jan 14 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया है. इस पहले […]
Download 2021 01 14t152546.015

You May Like

Breaking News

Translate »