देशभर में मनाया जा रहा है रंगो का त्यौहार होली, योगी जी ने दी बधाई –

Estimated read time 1 min read

आज देश भर में होली का त्यौहार उल्लास से मनाया जा रहा है । इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी ने देशवासियोंको बधाई दी।

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दिया। योगी जी ने कहा कि उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दे।

वृंदावन के बाँकेबिहारी लाल के मन्दिर में रंगोत्सव पर्व होली का भव्यआयोजन किया गया ।

वहीं हरिद्वार में योग गुरु रामदेव ने भी अपने अभी प्रशंसकों के बीच फूलोंकी होली मनायीं।

उज्जैन में महाकाल के मन्दिर में महाकाल को सजाया गया। यहाँहरवर्षकी भाती इस वर्ष भी मंदिर परिसर में शिव पार्वती संग भक्तों ने होली को मनाया ।

“JP Live 24” के तरफ़ से अपनेसभी पाठकों को भी रंगो के पर्व होली की बहुत बहुत बधाई। आप सभी का जीवन रंगो के उल्लास से परिपूर्ण हो।

ALSO READ -  माल विकासखंड के दनौर में पैदल रोड शो,चुनाव आयोग के आदेश को रौंदा-धारा 144 व महामारी अधिनियम को ठेंगा

You May Also Like