आज का दिन 06 जुलाई  समय के इतिहास में-

आज का दिन 06 जुलाई समय के इतिहास में-

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक भारतीय शिक्षाविद, राजनेता, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक – भारत माता के इस वीर पुत्र का जन्म 6 जुलाई 1901 जन्म कलकत्ता के रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ, जोकि वहां का उच्च सामाजिक स्टेटस वाला परिवार था. इनके पिता बंगाल के कलकत्ता शहर के हाई कोर्ट में जज थे. इसके अलावा वे कलकत्ता के पहले भारतीय वाईस चांसलर भी थे. 

सन 1924 में मुखर्जी ने खुद को कलकत्ता के उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में नामांकित किया. वे वकील बन गये, किन्तु इसी वर्ष इनके पिता की मृत्यु हो गई. इस घटना ने उनका जीवन बदल दिया, वे बहुत दुखी रहने लगे. अपने पिता की मृत्यु और कलकत्ता उच्च न्यायालय में 2 साल का अभ्यास करने के बाद वे सन 1926 में कानून की आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गये और सन 1927 में वे बैरिस्टर बने. फिर वे कलकत्ता वापस आ गये. उन्हें वकील एवं शिक्षक का पेशा बहुत पसंद था, इसलिए वे इस रास्ते पर चल दिए. सन 1934 में वे अपने प्रयासों के चलते 33 वर्ष की उम्र में कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाईस चांसलर बने और इस पद पर वे सन 1938 तक रहे.   

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने के विरोधी थे, उनका मानना था कि जम्मू-कश्मीर को भी भारत के अन्य राज्य की तरह क़ानून व्यवस्था हो. उस समय जम्मू-कश्मीर में अलग झंडा और अलग संविधान था. वहाँ के मुख्यमंत्री को प्रधानमन्त्री कहा जाता था.

उनका नारा था कि – एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान, एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे. उन्होंने देश की संसद में धारा-370 को समाप्त करने की बेहतरीन वाकालत की. सन् 1952 में जम्मू की विराट रैली में संकल्प लिया कि – “या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ती की लिए अपना जीवन बलिदान कर दूँगा“.

ALSO READ -  उच्च न्यायालय: धारा 506 IPC संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध है अतः कम्प्लेंट केस नहीं चलाया जा सकता-

आज 06 जुलाई के अन्य महत्वपूर्ण घटना चक्र–

  • 1885 – लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
  • 1933 – शिकागो के कॉमस्की पार्क में पहला मेजर लीग बेसबॉल था.ल-स्टार गेम खेला गया था जिसमे अमेरिकी लीग ने राष्ट्रीय लीग 4-2 से हराया था.
  • 1937 – स्पेनिश गृहयुद्ध: ब्रुनेटे की लड़ाई: लड़ाई मैड्रिड पर दबाव से छुटकारा पाने के लिए नेशनलिस्टों के खिलाफ आक्रामक पर जा रही स्पेनिश रिपब्लिकन सैनिकों के साथ शुरू हुई थी.
  • 1939 – होलोकॉस्ट: जर्मनी में आखिरी शेष यहूदी उद्यम बंद हो गया था.
  • 1935 – बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म हुआ था.
  • 1940 – कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति नूर्सुल्तान नाज़र्बायव का जन्म हुआ था.
  • 1940 – ब्रिस्बेन में एक प्रमुख स्थलचिह्न स्टोरी ब्रिज साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा कैंटिलीवर पुल औपचारिक रूप से खोला गया था.
  • 1941 – नाज़ी जर्मनी ने स्मोलेंस्क के पास कई सोवियत सेनाओं को घेरने के लिए अपने आक्रामक तरीके से लॉन्च किया गया था.
  • 1944 – हार्टफोर्ड सर्कस आग, अमेरिका की सबसे बुरी आग आपदाओं में से एक जिसमे लगभग 168 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा घायल हो गए थे.
  • 1944 – महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा था.
  • 1947 – ‘यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का जन्म हुआ था.
  • 1956 – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधब दवे का जन्म हुआ था.
  • 1957 – अल्ताया गिब्सन ने विंबलडन चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने के लिए पहला काला एथलीट बन गया था.
  • 1962 – ऑपरेशन प्लोशारे के एक हिस्से में सेडान परमाणु परीक्षण हुआ था.
  • 1964 – मलावी ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी की घोषणा की थी.
  • 1966 – मलावी एक गणराज्य बन गया फिर हेस्टिंग्स बांदा पहले राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किये गए थे.
  • 1975 – कोमोरोस ने फ्रांस से आजादी की घोषणा की थी.
  • 1986 – डेविस फिनी टूर डी फ्रांस के सड़क मंच जीतने वाले पहले अमेरिकी साइकिल चालक बन गया था.
  • 1988 – उत्तरी सागर में पाइपर अल्फा ड्रिलिंग प्लेटफार्म विस्फोट और आग से नष्ट हो गया था.
  • 1990 – इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की स्थापना की गई थी.
  • 2013 – नाइजीरिया के योब स्टेट में एक स्कूल में शूटिंग में कम से कम 42 लोग मारे गए थे.
ALSO READ -  तत्काल 10 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले : यूपी सरकार 

Translate »
Scroll to Top