Zomato IPO के लिए मजबूत डिमांड, आनंद राठी ने कहा अपर एंड पर है शेयर की वैल्यूएशन-

Zomato IPO के लिए मजबूत डिमांड, आनंद राठी ने कहा अपर एंड पर है शेयर की वैल्यूएशन-

Food Delivery Company ‘ZOMATO’ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इस सप्ताह खुलेगा और यह हाल के वर्षों में सबसे बड़े पब्लिक ऑफर्स में से एक है। इसके जरिए जोमाटो 9,750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खुलेगा और बिडिंग 16 जुलाई को बंद होंगी।

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, शोभित सिंघल ने बताया, “इस पब्लिक ऑफर के लिए डिमांड अधिक है और इस पर प्रीमियम मिल रहा है। वैल्यूएशन के लिहाज से यह ग्रोथ की संभावना के बारे में है।

कंपनी लगभग 8.5 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है। आनंद राठी का मानना है कि यह अपर एंड पर है।”

उन्होंने इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन पर कहा कि इंडस्ट्री में कंसॉलिडेशन हुआ है और इस वजह से जोमाटो और स्विगी दो प्रमुख कंपनियां बन गई हैं।

IPO में 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए तय किया गया है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए कोटा 75 प्रतिशत और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) के लिए 15 प्रतिशत है।

Company के पात्र एंप्लॉयीज को 65 लाख इक्विटी शेयर्स की पेशकश की जाएगी।

IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ALSO READ -  69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में Supreme Court का फैसला आज, Cut-OFF पर सबकी नजर
Translate »
Scroll to Top