फिटकरी: कई मर्ज का है इलाज इसलिए है खास, जाने विस्तार से-

Estimated read time 1 min read

फिटकरी (ALUM) एक ऐसा क्रिस्‍टल है जो सभी घरों में बखूबी प्रयोग होता है। पुरुष इसे आफ्टरशेव के तौर पर इस्‍तमाल करते हैं। फिटकरी को पहले जमाने में महिलाएं चेहरे को टाइट बनाने के लिये प्रयो‍ग किया करती थीं।

यह लाल व सफेद दो प्रकार की होती हैं। फिटकरी में कई सारे गुण होते हैं।

यह बैक्‍टीरिया का नाश करती है इसलिये लोग इसे डियोड्रंट की जगह पर अपने बगल में भी लगाते हैं।

यह एंटीबैक्‍टीरियल होती है इसलिये इसे दंत रोग से छुटकारा पाने के लिये प्रयोग करें।

आइये जानते हैं फिटकरी (ALUM) के कुछ लाभदायक गुणों के बारे में-

1. फिटकरी को चोट या घाव लगने पर इस्‍तमाल करें। फिटकरी का पानी लगाने से घाव से खून बहना बंद हो जाएगा। आपके इसका चूर्ण बना कर भी प्रयोग कर सकते हैं।

2. चेहरे से झुर्रियों को मिटाने के लिये चेहरे को धो लें। फिर फिटकरी को ठंडे पानी से गीला कर के चेहरे के आस पास हल्‍के रगडें। अब इसे सूख जाने दें और फिर इसे हाथों से छुड़ा कर साफ कर लें। कुछ महीनों के प्रयोग के बाद आपका चेहरा चमकदार और यंग बन जाएगा।

3. दमा और खांसी है तो, आधा ग्राम फिटकरी को पीस कर शहद के साथ मिक्‍स कर के चाट लें, आपको तुरंत लाभ होगा।

4. एंटीबैक्‍टीरियल और एस्‍ट्रिजेंट तत्‍व होने की वजह से यह दंत रोग को दूर कर सकती है। यह माउथवॉश की तरह भी प्रयोग की जा सकती है।

ALSO READ -  6 Nov 2020 को सूर्य बदलेगा अपनी चाल-

5. फिटकरी को नहाने के पानी में घोल कर प्रयोग करने से खुजली और शरीर से बदबू आना बंद होती है।

6. फिटकरी को पानी में घोल कर अगर गरारा किया जाता है तो गले से जुडी कुछ समस्याओं में काफी हद तक लाभ मिलता है।

7. फिटकरी को पानी में घोल कर अगर कुल्ला किया जाता है तो दांतो के दर्द और बदबू में काफी लाभ मिलता है।

8. फिटकरी को अल्प मात्रा में पानी में घोल कर अगर प्रातः काल में आँखो को दुला जाता है तो भविष्य में मोतियाबिंद से बचा जा सकता है।

(ये सभी घरेलू नुक्से अनुभव के आधार पर दिए गए है इनकी कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।)

You May Also Like