पुलिस कांस्टेबल पाकिस्तान को गोपनीय सुचना देने के जुर्म में गिरफ्तार, तीन साल से लिप्त था जासूसी में-

police constable e1626490316538

हरियाणा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को पुलिस ने देश से गद्दारी करने का आरोप में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह पुलिस कॉन्स्टेबल साल 2018 से ही देश की गोपनीय सूचनाएं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से शेयर कर रहा था।

पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि ‘हमने उसका मोबाइल फोन साइबर लैब में भेजा है ताकि डेटा को हासिल किया जा सके।’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस कॉन्स्टेबल फेसबुक के जरिए एक महिला से संपर्क में आय़ा था। इसी महिला के चक्कर में पड़ कर वो पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में आया और फिर देश की खुफिया जानकारियां लीक करने लगा। 

कांस्टेबल सुरेंद्र जो ज़िला सचिवालय में तैनात थे उन्होंने पाकिस्तान एजेंसी को कुछ दस्तावेज़ भेजे हैं। उन्हें गिरफ़्तार किया गया। पता चला कि वो 2018 से सेना की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान एजेंसी को देकर 65-70 हज़ार रुपये प्राप्त कर चुका है

ALSO READ -  Misleading Advertisements Guidelines: सोडा दिखा शराब, दो मिनट में गोरापन, चेहरे की झुर्रियां गायब, आदि भ्रामक विज्ञापन, नई दिशा निर्देश में अब नहीं चलेगा-
Translate »