न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी को अनिवार्य करना चाहिए, बोले भूपेंद्र हुड्डा

Estimated read time 1 min read

ND : कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को यदि कृषि क्षेत्र में सुधार लाना है और किसानों का हित करना है तो उसे हाल में पारित किसान संबंधी तीनों कानूनों को वापस लेकर सबकी की सहमति से नये कानून बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी को अनिवार्य कर देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार को खेती को रोजगार का सतत आधार बनाने के लिए कृषि सुधारों को कानूनी जामा पहनाना चाहिए। उनका कहना था कि सरकार को सबसे पहले इन तीनों कानूनों को वापस लेकर किसानों के आंदोलन को खत्म करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली मोदी सरकार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों को पानी की बौछारें और डंडे मारकर रोकना चाहती है। किसान ऐसा बर्ताव करने वाली सरकार पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि किसानों का सरकार पर भरोसा रहे इसके लिए उनके साथ क्रूर व्यवहार करने की बजाय सरकार को उनके साथ सौहार्दपूर्ण बात करनी चाहिए थी लेकिन वह ऐसा करने में वह असफल रही है और किसानों को गुमराह करने का प्रयास करती रही है। कांग्रेस नेता ने किसानों के भारत बंद को सफल बताया और कहा कि सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है इसलिए पार्टी ने किसानों के बंद का समर्थन किया है।

ALSO READ -  तमिलनाडु में डीएमके की हो सकती है सत्ता में वापसी , शुरूआती रुझानों में बढ़त

You May Also Like