अन्ना हजारे का उद्धव सरकार से प्रश्न, बोले अगर बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं?

anna hzare

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से मंदिरों को खोलने की अपील की-

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से मंदिरों को खोलने की अपील की है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि अगर राज्य में बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं.

इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने लोगों से इस मुद्दे पर सड़क पर आकर आंदोलन करने की भी अपील की है.

महाराष्ट्र में कोरोना के चलते राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को नागरिकों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में अन्ना हजारे ने सरकार को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर राज्य में आम लोगों के लिए मंदिर नहीं खोले गए, तो वे आंदोलन करेंगे.

केंद्र ने एक दिन पहले ही दी प्रतिबंध लगाने की सलाह

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की यह मांग ऐसे वक्त पर आई, जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने तीसरी लहर के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर दही हांडी और गणपति जैसे उत्सवों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है.

त्योहारों के मद्देनजर पाबंदी लगाए सरकार

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है. लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘इस आदेश के जरिए सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए.

ALSO READ -  Masked Aadhaar Card: फ्रॉड से बचने के लिए करें मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड और प्रयोग, जानें-

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

Translate »