Closing Bell 5 Nov 2020:- USA result trigger सेंसेक्स 724 प्वाइंट बंढ़कर बंद, निफ्टी 12,100 के पार

वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 724.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,340.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 211.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,120.30 के स्तर पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में आज 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,112.12 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 153.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,062.40 के भाव पर खुला था.  

ALSO READ -  ब्रह्ममुहूर्त े में खुले बद्रीनाथ के कपाट, सैनेटाइज़ किया गया परिसर 

You May Also Like