Digitalrape

Digital Rape को ऑनलाइन सेक्शुअल हैरेसमेंट समझने की गलती मत करिए, जाने विस्तार से

डिजिटल रेप Digital Rape को ऑनलाइन सेक्शुअल हैरेसमेंट समझने की गलती मत करिएगा. ये ऐसा घृणित अपराध है जिसकी बुरी याद को पीड़िताओं के दिलोदिमाग से निकालना मुश्किल होता है. वहीं डिजिटल रेप के दोषी को उम्र कैद तक की सजा हो सकती है.

डिजिटल रेप…..ये शब्द सुनते सबसे पहले इसे हम साइबर क्राइम या इंटरनेट से जोड़ते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हाल ही में डिजिटल रेप की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक प्ले स्कूल में तीन साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप What is Digital Rape का मामला सामने आया है. इसके बाद से डिजिटल रेप के मसले पर बहस तेज हुई है. हालांकि, निर्भया कांड के बाद डिजिटल दुष्कर्म के मामलों में सजा को काफी सख्त किया गया है. लेकिन, इसमें डिजिटल का अर्थ इंटरनेट नहीं होता है.

यूपी के गौतम बुद्ध नगर Gautam Buddha Nagar के जिला कोर्ट District Court ने डिजिटल रेप के दोषी 65 साल के अकबर अली को उम्रकैद की सजा सुनाई है इसके अलावा उस पर 50 हजार जुर्माना भी लगाया गया है. भारत में इस तरह का यह पहला मामला है. जिसमें आरोपी को ‘डिजिटल रेप’ के मामले में सजा सुनाई गई है.

दरअसल ये पूरा मामला 21 जनवरी 2019 का है. जहां पश्चिम बंगाल के रहने वाले अकबर अली नोएडा के सेक्टर-45 स्थित सलारपुर गांव में अपनी शादीशुदा बेटी से मिलने आया था. वहीं उसने पड़ोस में घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपने पास बुलाया और डिजिटल रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

ALSO READ -  क्या उच्च न्यायपालिका में आरक्षण की मांग जायज है?

थोड़ी देर बाद बच्ची के परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो अकबर की हरकत से डरी सहमी बच्ची ने माता पिता को पूरी कहनी बताई. परिजन को सच्चाई का पता लगा तो वो हैरान हो गए कि 65 साल का एक बुजुर्ग तीन साल की बच्ची के साथ ऐसी हरकत कैसे कर सकता हैं. परिवारवालों ने इस घटना को इग्नोर करने के बजाय तुरंत पुलिस शिकायत की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोषी पर 376(2)च सहित गंभीर धाराओं में अकबर अली को जेल भेजा गया.

क्या होता है डिजिटल रेप?

जब पहली बार इस नाम को सुनते हैं तो जहन में आता है कि ये जरूर कुछ टेक्निकल होगा या वर्चुअली किया गया सेक्सुअल असॉल्ट होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. डिजिटल रेप वह अपराध है जिसमें पीड़िता या बिना किसी से मर्जी के उंगलियों से या हाथ-पैर के अंगूठे से जबरदस्ती पेनेट्रेशन किया गया हो.

क्या आपने इससे पहले कभी डिजिटल रेप के बारे में सुना था? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि ये घृणित अपराध आखिर होता क्या है? कानून के जानकारों के मुताबिक डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं कि, किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से जाल में फंसाकर किया जाए. यह शब्द दो शब्दों यानी ‘डिजिटल’ और ‘रेप’ से बना है. अंग्रेजी के ‘डिजिट’ का मतलब जहां अंक होता है. वहीं इंग्लिश डिक्शनरी के मुताबिक उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली इन शरीर के अंगों को भी ‘डिजिट’ से संबोधित किया जाता है. यानी यह रेप की वो स्थिति है, जिसमें उंगली, अंगूठा या पैर की उंगली का इस्तेमाल किसी पीड़िता के नाजुक अंगों पर किया गया हो. डिजिटल रेप एक ऐसा घिनौना अपराध है, जिसमें बिना इजाजत के इंसान किसी के साथ अपनी उंगलियों या पैर के अंगूठे से पेनिट्रेशन करता हो.

ALSO READ -  अभियुक्त के पास अगर नहीं है ज़मानतदार तब कानून में क्या है प्रावधान, जानिए विस्तार से केस विवरण के साथ -

साल 2012 से पहले इस टर्म को कोई नहीं जानता था. आज जिस अपराध को डिजिटल रेप का नाम दिया गया है उसे 2012 के पहले छेड़खानी का नाम दिया गया था. विदेशों की तरह भारत में इसके लिए कानून बना है. लेकिन निर्भया केस के बाद रेप लॉ को पेश किया गया और हाथ उंगली या अंगूठे से जबरदस्ती पेनेट्रेशन को यौन अपराध मानते हुए सेक्शन 375 और पॉक्सो एक्ट की श्रेणी में रखा गया.

साल 2013 में मिली कानूनी मान्यता

साल 2013 से पहले भारत में छेड़खानी या डिजिटल रेप को लेकर कोई कानून नहीं था. लेकिन निर्भया केस के बाद साल 2013 में इस शब्द को मान्यता मिली. बाद में डिजिटल रेप को Pocso Act के अंदर शामिल किया गया.

कब-कब आए मामले

आज जहां डिजिटल रेप के मामले में पहली बार किसी दोषी को सजा सुनाई गई है. वहीं 15 दिन पहले यानी अगस्त के महीने में नोएडा फेज-3 थाना क्षेत्र का एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें मनोज लाला नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति को सात माह की बच्ची से डिजिटल रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले जून, 2022 में, नोएडा एक्सटेंशन के सोसाइटी का एक मामला दर्ज किया गया जिसमें पिता पर अपने पांच साल के बच्चे के साथ डिजिटल रेप करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की शिकायत बच्ची की मां ने दर्ज करवाई थी. मां ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने के बात बताई थी. जिसके बाद उन्हें अपनी बेटी के साथ हुए अपराध का एहसास हुआ. इसी महीने ग्रेनो वेस्ट के एक प्ले स्कूल में इनकम टैक्स अधिकारी की तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप का मामला सामने आया था.

ALSO READ -  आखिर '1976 आपातकाल' में हुए 42 वें संविधान संशोधन को 'मिनी कांस्टिट्यूशन' क्यों कहा जाता है-

इससे पहले साल 2021 में एक 80 साल के आर्टिस्ट कम टीचर पर सात साल की एक लड़की के साथ डिजिटल रेप करने का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़िता ने 17 साल की होने पर उसने शिकायत की थी.

29 प्रतिशत मामलों में अपराधी पीड़िता के जानकार

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 के बाद से भारत में रेप के केस में से 29 प्रतिशत मामलों में अपराधी पीड़िता का पड़ोसी या कोई जानकार ही निकला है. वहीं ऐसे कई मामले थे जिसमें अपराधी ने हाथों और उंगलियों का इस्तेमाल कर पीड़िता के साथ छेड़खानी की है. हालांकि 2013 के पहले ‘डिजिटल रेप’ टर्म नहीं आया था. हालांकि 2012 में निर्भया केस के बाद जस्टिस वर्मा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रेप कानून में बदलाव किया गया और इन बर्बर कृत्यों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान किया गया.

Translate »
Scroll to Top