IPL 2020: Rabada ने 4 विकेट झटककर ऐसे छीनी बुमराह से Purple Cap.

IPL 2020: Rabada ने 4 विकेट झटककर ऐसे छीनी बुमराह से Purple Cap.

Ipl 2020 top batsman

इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हो गया है. आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, उन्होंने 2013 आईपीएल में 32 विकेट लिए थे. उनके अलावा किसी भी आईपीएल में गेंदबाज इतने विकेट नहीं ले सका है. उसके बाद नंबर आता है कगीसो रबाडा का, उन्होंने 2020 आईपीएल में 29 विकेट लिए हैं. अगर वो फाइनल में चार विकेट ले लेते हैं, तो वो ड्वेन ब्रावो से आगे निकल जाएंगे और आईपीएल के किसी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

Ipl 2020 top bowlers

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका. दिल्ली मंगलवार को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जिससे वह पहले क्वालीफायर में हार गया था.
बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलायी. शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाये.

सनराइजर्स का क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी प्रभावहीन रही. स्टोइनिस और धवन दोनों को जीवनदान मिले. बल्लेबाजी में उसका शीर्ष क्रम असफल रहा. पिछले मैच में जीत के नायक केन विलियमसन (45 गेंदों पर 67, पांच चौके, चार छक्के) और अब्दुल समद (16 गेंदों पर 33, दो चौके, दो छक्के) के बीच पांचवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी उसकी पारी का आकर्षण रही.

ALSO READ -  कुम्भ में किया एक स्नान आपको देता है क्या फल, जानिये ! 
Translate »
Scroll to Top