देहरादून: आज दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत उत्तराखंड के 25 हजार किसानों को तकरीबन तीन अरब रूपए का ब्याज़ मुक्त ऋण वितरित किया गया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “मेरी अपने किसान भाई बहनों से विनती है कि इस ऋण का बेहतर इस्तेमाल करें।”
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज किसान आंदोलन के नाम पर जो हो रहा है, उनको मैं बताना चाहता हूं कि वो सिर्फ राजनीतिक बेरोजगारों का जमावाड़ा है। आपके प्रति हमारी पूरी संवेदना है। हमारे किसानों के प्रति अगर हम हनुमान होते तो छाती खोलकर दिखाते की हमारे मन में क्या है।