#advocate_protest_lucknow
लखनऊ : क्षेत्राधिकार के संबंध में अधिवक्ताओं द्वारा किया जा रहा आंदोलन आज लखनऊ राजधानी में एक नए रंग में देखने को मिला. आज दिनांक 3 मार्च को अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ के अध्यक्ष एच जी एस परिहार की अध्यक्षता में गेट नंबर 6 पर लखनऊ के सभी अधिवक्ता संघो ने शिरकत की.
क्षेत्राधिकार आंदोलन में प्रमुखता से सेंट्रल बार के महामंत्री संजीव पांडे लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी एन शुक्ला महामंत्री जीतू रेरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रचित कैट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराम श्रीवास्तव AFT बार एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार साहू पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव समेत लखनऊ के सभी अधिवक्ता संघो ने क्षेत्राधिकार के इस लड़ाई में अमूल्य योगदान किया.
गौरतलब हो कि क्षेत्राधिकार संबंधित अधिवक्ताओं की लड़ाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और शासन प्रशासन और न्यायपालिका द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
अधिवक्ताओं के आंदोलन में आज अवध बार समेत लखनऊ के समस्त अधिवक्ता संघो के अधिवक्ता बाबू उमेश चंद्रा चौराहे पर एकत्रित होकर भारी मात्रा में अपने दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों के साथ 1090 चौराहा गोमती नगर के लिए प्रस्थान किए.
ज्ञात हो कि भारी मात्रा में अधिवक्ताओं का रेला सड़कों पर आंदोलन के रूप में उमड़ पड़ा था. सही माने तो यह क्षेत्राधिकार की लड़ाई बहुत ही व्यापक तरीके से किंतु शांतिपूर्ण ढंग से 1090 चौराहे पर लड़ी गई. 1090 चौराहे पर अधिवक्ताओं का यह रेला एक बड़े जन समूह में बदल गया.
1090 चौराहे पर अवध बार अध्यक्ष परिहार साहब भूतपूर्व अध्यक्ष अमरमणि त्रिपाठी तथा अन्य अधिवक्ता संघो के सभी पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के इस विशाल जनसमूह को संबोधित किया. अधिवक्ताओं की यह लड़ाई अब थमने का नाम नहीं ले रही है.
ऐसा प्रतीत होता है कि अधिवक्ता पूर्व में किए गए अपने क्षेत्राधिकार की लड़ाई को ही आगे बढ़ा रहे हैं और अपना हक को लेकर रहेंगे.
अधिवक्ता 4 मार्च 2021 को भी न्यायिक कार्यो से विरत हो आंदोलन करेंगे. यह निर्णय सभी अधिवक्ता संघो ने लिया है.
advocate_protest_lucknow #jplive24