Aadhar Card News : आधार कार्ड को अब आप अपने फेस रिकग्निशन टूल से भी कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए कैसे

वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज के साथ-साथ आधार कार्ड भी अहम दस्तावेजों में से एक है. आधार कार्ड को लेकर एक खास अपडेट आया है जिससे हम आपको अवगत करा देते हैं. दरअसल अब आप आधार कार्ड को Face Camera के माध्यम से भी डाउनलॉड कर सकेंगे. 

आइये आपको बताते हैं क्या तरीका है आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका…

-सबसे पहले आप goggle search में UIDAI सर्च करने का काम करें. इसके बाद सबसे पहले ऑपश्न पर आपको वेबसाइट uidai.gov.in नजर आएगा. इसपर क्लिक कर लें.

-इतना करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको तमाम ऑप्शन नजर आएंगे. आप नीचे पेज पर देखेंगे तो आपको ऑप्शन मिलेगा गेट आधार कार्ड और अपडेट आधार कार्ड…

-गेट आधार कार्ड के ऑप्शन पर आपको एक और ऑप्शन नजर आएगा डाउनलोड आधार कार्ड का… आप उस पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप खुद बा खुद एक नये पेज पर चले जायेंगे. इस पेज पर आपको आधार कार्ड के ऑप्शन के नीचे फेस ऑथ का ऑप्शन नजर आने लगेगा.

-फेस ऑथ पर क्लिक करने से पहले आप अपना मोबाइल नबंर डाले, साथ ही कॅप्चा के ऑपशन को पूरा करें. इन्हें डालने के बाद आप फेस ऑथ पर किल्क करने का काम करें.

-आपके क्लिक करते ही एक इंस्ट्रकशन पेज नजर आएगा, जिसमें आपको ये ध्यान देना होगा कि आपको अपनी फोटो किस तरह फेस ऑथ के सामने क्लिक करनी है. इसके बाद आप ओके का बटन दबाने का काम करें.

ALSO READ -  अमेरिका ने H-1B वीजा चाहने वालों को फिर से आवेदन करने की अनुमति दी-

-इसके बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा.

-लाइट का ध्यान रखते हुए कैमरे के सामने अपने चहरे को लेकर आये और वेबसाइट अपने आप फोटो क्लिक कर लेगी.-फोटो क्लिक होते ही आप का आधार डाउनलोड हो जाएगा.

You May Also Like