गुरु पूर्णिमा पर अधिवक्ता परिषद द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
लखनऊ, 17 जुलाई 2025
आज दिनांक 17.07.2025 को अधिवक्ता परिषद, अवध, उच्च न्यायालय इकाई द्वारा महामना हॉल, अवध बार, उच्च न्यायालय लखनऊ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर श्री आर. पी. मिश्रा, श्री अजय कुमार पाण्डेय, श्री रमाकांत दीक्षित, श्री ओंकार तिवारी, श्री सूर्य प्रकाश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं का उनके कनिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा तिलक एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।
समारोह में अवध प्रांत इकाई के उपाध्यक्ष श्री अनिल पांडे, महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह, कोषाध्यक्ष श्री पी. सी. राय, कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय कुमार त्रिपाठी एवं श्री अमित राय जी उपस्थित रहे।
साथ ही उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह कौशिक, महामंत्री श्री अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्री आलोक सरन एवं सदस्य श्रीमती पायल सिंह, रुचि गुप्ता, आकांक्षा शाह, तनु भारती, राम आसरे वर्मा, रूपेश कंसोधन, अवधेश पांडे, दिव्यांशु प्रताप, अभिनव मणि त्रिपाठी, अमित दीक्षित, दिग्विजय सिंह, सुरेश चंद्र पांडे सहित लखनऊ इकाई के महामंत्री श्री रौनक राय एवं श्री शिव कुमार विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
समारोह ने अधिवक्ता समुदाय में गुरु-शिष्य परंपरा को सजीव करते हुए आपसी सद्भाव और सम्मान की भावना को और भी सुदृढ़ किया।
Leave a Reply