सदर कोतवाल के व्यवहार से अधिवक्ता आहत, तबादले की मांग को लेकर वकीलों ने दिया ज्ञापन

सदर कोतवाल के व्यवहार से अधिवक्ता आहत, तबादले की मांग को लेकर वकीलों ने दिया ज्ञापन

वकीलों के प्रति सदर कोतवाल के व्यवहार से आहत अधिवक्ताओ ने उनके तबादले के लिए सोमवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी…

अधिवक्ताओं के प्रति सदर कोतवाल के व्यवहार से आहत वकीलों ने उनके तबादले के लिए सोमवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी मांगों का ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह को सौंपा। वकीलों ने ज्ञापन में सदर कोतवाल के तबादले की मांग की है।

जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री मनोज जायसवाल ने बताया कि अधिवक्ता संतोष शर्मा के घर मे घुसकर उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई न करके उन्हीं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष रमाकांत मिश्र कोर्ट के आदेश पर अपने बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गए थे। उनके साथ भी सदर कोतवाल ने दुर्व्यवहार किया।

सदर कोतवाल के रवैये से आहत वकीलों ने सोमवार को बैठक कर सदर कोतवाल के आचरण की निंदा की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी मांगों का एक ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते समय जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री मनोज जायसवाल पूर्व अध्यक्ष घनशयाम अग्निहोत्री, रमाकांत मिश्र, पूर्व संयुक्त मंत्री राजीव पाण्डेय, राजेन्द्र अग्निहोत्री समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।

ALSO READ -  लोकसभा ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पारित किया
Translate »
Scroll to Top