काफी मशक्त के बाद अधिवक्ता द्वारा हापुड़ लाठीचार्ज मामले में ‘हापुड़ सीओ’ 51 पुलिस वालों समेत 50-60 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज

काफी मशक्त के बाद अधिवक्ता द्वारा हापुड़ लाठीचार्ज मामले में ‘हापुड़ सीओ’ 51 पुलिस वालों समेत 50-60 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज

जहाँ लाठीचार्ज के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने 17 नामजद और 250 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने हापुड़ के सिटी थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 186, 504, 506, 342, 392, 332, 353, 452, 323, 427, 354, 307 और 188 के तहत 17 वकीलों और 250 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बीते बृहस्पतिवार को इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए। हवालात इंचार्ज हरपाल सिंह ने दर्ज मुकदमे में बताया कि घटना के दौरान हवालात में करीब 15 अभियुक्त बंद थे।

काफी मशक्त के बाद हापुड़ लाठीचार्ज के बाद हापुरनगर थाना में 51 पुलिस वालो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि 50 से 60 संख्या में अज्ञात पुलिस वालो का होना भी दिखाया गया है।

हापुड़ नगर थाना में FIR एफआरआर संख्या 0641 में आईपीसी की धारा 147 323 504 506 308 354 392 में दर्ज है।

हापुड़ नगर थाना में दर्ज एफआरआर संख्या 0641 दिनांक 06.09 .2023 समय पूर्वाह्न 11.52 बजे का है एफआरआर चौधरी सुधीर कुमार राणा अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायलय परिचर चैम्बर नंबर 12 हापुड़ नगर द्वारा 29.08.2023 के घटना के सापेक्ष में की गई है।

एफआरआर में सीओ हापुड़ निरीक्षक बलराम सिंह यादव सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह महिला इंस्पेक्टर प्रतिमा त्यागी कांस्टेबल आरिफ अली सब इंस्पेक्टर आफरीन इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार थाना हाफिजगंज हेड कांस्टेबल अमित कुमार प्रशांत कुमार थाना कपूरपुर महिला कांस्टेबल शबाना रश्मि सोनिया थाना सम्भावली कांस्टेबल आकाश सब इंस्पेक्टर सुशिल कुमार थाना धौलाना उ0नि0 महीपाल थाना सिम्भावली है0का0 नरेन्दु शर्मा थाना पिलखुआ महिला का0 प्राची थाना हापुडनगर उ0नि0 अजीत प्रभारी चौकी जदीद हापुड़ ‘उ0नि0 हरि कुमार प्रभारी चौकी रेलवे रोड उ0नि0 सुभम हाल प्रभारी चौकी कोठीगेट आदि नाम शामिल है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की दिनांक 29.08.2023 को प्रार्थी हापुड बार एसोसिएशन हापुड के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरिक्षक थाना हापुड कोतवाली जनपद हापुड, प्रकाश सिंह के दुर्व्यवहार के कारण उसके विरुद्ध तहसील चौपला हापुड पर अधिवक्तागण शान्तिपूर्वक जन- मानस को ध्यान में रखते हुये अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे तथा समय करीब 1:30 बजे दोपहर सभी अधिवक्तागण अपना धरना समाप्त कर अपने-अपने चैम्बरों पर वापस लौट रहे थे तथा कुछ अधिवक्तागण साथी जिनमें प्रार्थी = सुधीर कुमार राणा एडवोकेट, चौ योगेन्द सिंह सिद्ध एडवोकेट अजीत चौधरी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष हापुड बार एसोसिएशन हापुड भारत॑ भूषण एड. रवि एड0. विपुल वशिष्ट एड0, मुकेश शर्मा एड0. महराज खान एड. राहुल यादव एड. रामकुमार एड0, गौरव शर्मा एड. मुशाहिद एड बिलाल एड0. चौ नवनीत सहलौत एड आदि तथा एडवोकट- दीपांशू संदीप यादव, नितिन पुनिया, संस्कार सहलौत, सचिन कुमार शर्मा आदि थोड़ा पिछे रह गये थे। जब कचहरी गेट हापुड़ के सामने पहुँचे तथा अभियुक्तगण जो पुलिस कर्मी है- अतिरिक्त निरिक्षक बलराम सिंह यादव एस आई सुरेन्द्र सिंह, कास्टेबिल राहुल कुमार का0 लाखन सिंह, थाना प्रभारी निरिक्षक सतेन्द प्रकाश सिंह हाल तैनात थाना हापुड नगर थाना प्रभारी निरिक्षक बाबूगढ़ संजय पाण्डे हाल तैनात थाना बाबूगढ, एस आई हरेन्द्र सिंह, का सोनू कुमार, महिला का रजनीश हाल तैनात थाना बाबूग प्रभारी निरिक्षक महिला थाना हापुड श्रीमति प्रतिमा त्यागी, प्रभारी निरिक्षक थाना हापुड देहात दिलिप कुमार बिष्ट हाल तैनात थाना हापुड हैड का मनोज कुमार हैड का जगबीर हैड का दिनेश का आरिफ अली समस्त हाल तैनात थाना हापुड देहात, एस आई मौहम्मद आरफीन, हैड का शर्मा, हैड का प्रमेन्द शर्मा समस्त हाल तैनात थाना पिलखुवा, एस आई महिपाल सिंह, हैड का0 मोनू ढाका का शिवा, महिला का सोनिया हाल तैनात थाना सिम्भावली जिला का0 आकाश कुमार का0 मोहन कुमार एस आई सुशील कुमार समस्त हाल तैनात थाना धौलाना, महिला का0 शबाना, महिला का रश्मि समस्त हाल तैनात महिला थाना हापुड प्रभारी निरिक्षक थाना हाफिजपुर ब्रिजेश कुमार, हैड का इरफान का गौरव महिला का प्रियंका हाल तैनाती थाना हाफिजपुर हैड का अमित कुमार, हैड का TAT कुमार का कोमल सिंह, हाल तैनात थाना कपूरपुर जिला हापुड, एस आई सतबीर सिंह, महिला एस आई कविता रानी, महिला एस आई धर्मवती, चौकी प्रभारी कैशव नगर मोटीनगर रोड थाना हापुड नगर एस आई संजय कुमार, लैपर्ड एस आई जसवन्त सिंह हाल तैनात चौकी प्रभारी साइलो प्रथम, लैपर्ड एस आई राकेश कुमार हाल तैनात चौकी प्रभारी एस एस वी कालिज हापुड, लैपर्ड एस आई अजीत सिंह हाल तैनात चौकी प्रभारी जदीद पुलिस चौकी, एस आई हरि कुमार हाल तैनात चौकी प्रभारी रेलवे रोड हापुड लैपर्ड एस0 आई सुभम चौधरी हाल तैनाती चौकी प्रभारी कोठी गेट हापुड़, लैपर्ड का0 विजय कान्त महिला का0 संगीता, महिला का रीना रानी, महिला काए0 प्राची, होमगार्ड शराफत है0का0 अजीत सिंह, का रंजीत कुमार व 20-30 सिविल ड्रेस में गुण्डे साथ लेकर 50-60 अहात पुलिसकर्मी जो अपने- अपने हाथों में लाठी- इन्डे लिये हुए थे तथा सभी ने एक राय होकर प्रार्थी व प्रार्थी के साथी उपरोक्त अधिवक्तागणों को आगे से रोकर जान से मारने की नियत से ताबडतोड लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें सभी अधिवक्तागण खून से लथपथ हो गये। और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तथा उक्त सभी पुलिस कर्मियों ने अधिवक्तागण के ताबडतोड लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें सभी अधिवक्तागण खून से लथपथ हो गये और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तथा उक्त सभी पुलिस कर्मियों ने अधिवक्तागण के जमीन पर गिरे हुओ पर भी बर्बरता पूर्वक लाठी बजाते रहे तथा उक्त अधिवक्तागण को मृत समझ कर छोड़ दिया तथा इसके बाद भी पुलिस का क्रूरतापूर्ण कृत्य बन्द नहीं हुआ तथा उसने वकीलों के चैम्बरों में घुस कर भी वकीलों के साथ मारपीट की। जब अधिवक्ताओं ने पुलिस की क्रूरता का विरोध किया तो वालों ने जान से मारने की नियत से अपनी बंदूके तान दी। उक्त हमले में समस्त अधिवक्तागणों के सिर व शरीर तथा चेहरे पर काफी ही चोटे आयी हैं तथा घटना में घायल अधिवक्ताओं का उपचार चल रहा gl अभियुक्तगणों ने उक्त कृत्य कुटिल मनोदशा से निजि कृत्य व अपराध कारित किया है तथा पुलिसकर्मियों ने हमले के दौरान प्रार्थी चौ सुधीर कुमार राणा एडवोकेट के गले से सोने की चैन व हाथ की घडी भी लूट ली व अन्य अधिवक्तगणों के साथ भी लूट की तथा महिला अधिवक्ता मोनिका सिद्ध पर लाठिया बरसाते हुए, बदनियती से हाथ पकड़ कर उसके कपडे फाडने का प्रयास किया अभियुक्तगणों ने उक्त कृत्य अंग्रजी पुलिस की भांति किया तथा लाल फीताशाही का परिचय दिया है। प्रार्थी को जब अपनी चोट से थोडा आराम मिला तो वह अपनी रिपॉट दर्ज कराने थाना हापुड़ नगर पर गया तो वहाँ उपस्थि पुलिस वालों ने प्रार्थी को थाने में अन्दर नहीं जाने दिया तथा धक्के मार कर थाने से यह कहते हुये भगा दिया कि थाना हमारा है और हमारे ही खिलाफ हमारे थाने में रिपोर्ट लिखाने आया है। शुक्रकर कि अभी हमने तुम्हें गोली नही मारी है। प्रार्थी डर के कारण वापस आ गया। विवश होकर प्रार्थी श्रीमान जी के समक्ष यह प्रार्थना पत्र प्रेषित कर रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त समस्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध प्रार्थी की रिपॉट दर्ज किया जाना प्रार्थनीय व आवश्यक है क्यों कि थाना प्रभारी निरिक्षक हापुड नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फसा कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी भयभीत है। प्रार्थी ने उक्त घटना की लिखित तहरीर दिनांक 02.09.2023 को रजि डाक के माध्यम से श्रीमान एस पी महोदय, हापुड व उद्वाधिकारियों को प्रेषित की थी। माननीय उच्च न्यायायलय के आदेश रिट पिटीशन नंबर 2099/2023 दिनांक 04.09.2023 के निर्देशानुसार प्रार्थी अपनी रिपॉट दर्ज कराने थाना हापुड़ नगर आया है।

ALSO READ -  न्याय के प्राकृतिक सिद्धांतों के अनुसार, किसी को बिना सुने दोषी नहीं ठहराया जा सकता - Supreme Court
Translate »
Scroll to Top