AGRICULTURE – कोरोनासंकट के बीच खबर अच्छी देश में बढ़ा 4 फीसदी रबी फसलों का रकबा-

gehun chana sarson masoor rabi fasal samarthan mulya 2020 21 e1606541152133

AGRICULTURE : कोरोनासंकट के बीच भी देश में खेती-किसानी का काम ठीकठाक चल रहा है. देश में रबी फसलों (Rabi crops) की बुवाई जोरों पर चल रही है और पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक रबी फसलों का रकबा (Area) चार फीसदी बढ़ गया है. खास बात यह है कि इस बार गेहूं के मुकाबले दलहन और तिलहन फसलों की खेती में किसानों की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है, हालांकि गेहूं की बुवाई भी पिछले साल से ज्यादा हो चुकी है.

Ravi Ki Fasal

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में किसानों ने 348.24 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई पूरी कर ली है, जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान रबी फसलों का रकबा 334.78 लाख हेक्टेयर था. इस तरह पिछले साल से रबी फसलों का रकबा 13.46 लाख हेक्टेयर यानी चार फीसदी ज्यादा हो चुका है.

दलहनी फसलों की बुवाई 99.45 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 87.80 लाख हेक्टेयर में हुई थी. वहीं, तिलहनों की बुवाई पिछले साल के 58.73 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 61.64 लाख हेक्टेयर में हुई है. इसमें सबसे ज्यादा सरसों की बुवाई 57.44 लाख हेक्टेयर में हुई. गेहूं का रकबा देशभर में अब तक 151.58 लाख हेक्टेयर हुआ है, जो कि पिछले साल इस समय तक 150.49 लाख हेक्टेयर था.

हालांकि, किसानों ने मोटे अनाजों की खेती अब तक 27.39 लाख हेक्टेयर में की है, जबकि पिछले साल इस अवधि में मोटे अनाजों की बुवाई 28.91 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी.

ALSO READ -  नीतीश कैबिनेट: शाहनवाज सहित 17 नये मंत्रियों ने ली शपथ

Translate »