AIIMS के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर आग लगी, 22 दमकल गाड़ियों ने काबू पाया-

AIIMS के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर आग लगी, 22 दमकल गाड़ियों ने काबू पाया-

ND : देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात आग लग गयी. ये आग अस्पताल के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर रात के करीब साढ़े दस बजे आग लगी.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां को मौके पर भेजी गया. अब आग पर काबू पा लिया गया है. इस आगजनी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

दमकल विभाग के बताया कि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक कन्वर्जन ब्लॉक पर मरीज नहीं होते. इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस बने हैं.

दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि कारणों का आंकलन करना अभी जल्दबाजी होगी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें और धुआं दूर से नजर आ रहा है। यह आग कन्वर्जेंस ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर लगी है. यहां अधिकतर लैब और ऑफिस हैं। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

ALSO READ -  लाल किले पर हुई हिंसा मामलें में पूछताछ में शामिल होंगें किसान नेता 
Translate »
Scroll to Top