कैट बार एसोसिएशन के समर्थन में 01.08.2023 मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकील रहेंगे हड़ताल पर

Estimated read time 1 min read

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को निर्णय लिया कि कैट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के समर्थन में मंगलवार को वकील हड़ताल पर रहेंगे। HCBA द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया-

प्रयागराज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की कार्यकारिणी एक बैठक दिनांक 31.07.2023 को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के ओल्ड स्टडी रूम में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह व संचालन महासचिव श्री नितिन शर्मा द्वारा किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कैट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद CAT Bar Association, Allahabad द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के हनन को लेकर विगत दिनांक 19.07.2023 से आन्दोलनरत हैं।

कैट बार एसोसिएशन के आंदोलन के समर्थन में तथा अधिवक्ताओं के प्रति पुलिस और प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही करने के विरोध में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सभी सम्मानित अधिवक्तागण कल दिनांक 01.08.2023 मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में श्री अमित के0 श्रीवास्तव (अमित कुमार ) (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सर्वश्री अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण ) सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अमरेन्दु सिंह, (संयुक्त सचिव प्रेस), अंजना चतुर्वेदी (संयुक्त सचिव, महिला) प्रीति द्विवेदी, श्रीमती सरिता सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा (ओ.पी. विश्वकर्मा) अरविन्द कुमार सिंह, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी (एस0के0 केसरवानी), साइमा सहेर अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण ) उपस्थित रहे।

You May Also Like