Amazing Photo: साइमन नीधम की ऐसी फोटो जो उनको पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया, आप को देखने पर मजबूर कर देगा-

Estimated read time 1 min read

कभी कभी दुनिया में लोग ऐसे ऐसे काम जाने अनजाने में कर जाते हैं कि वो काम दुनिया में अजूबा बन जाता है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अनजाने में ही सही लेकिन कमाल कर दिखाया है। इसी तरह से बात करें फोटोज़ की तो फोटो लेना हर किसी को पसंद हैं लेकिन वाइड लाइफ की फोटोज़ बेहद ही कमाल की होती है। एक फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर को कई साल लग जाते हैं। उन फोटोज़ के देख हर कोई सोचता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है।

Image by- Photographer Simon Needham

ब्रिटेन (Britain) के 52 वर्षीय फोटोग्राफर साइमन नीधम (Photographer Simon Needham) ने दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के दक्षिण में (South of Johannesburg in South Africa) जीजी कंजर्वेशन वाइल्डलाइफ रिजर्व एंड लायन सेंक्चुरी (GG Conservation Wildlife Reserve and Lion Sanctuary) का दौरा करते समय असल जिंदगी के लायन किंग (Lion King) की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली है। इस तस्वीर को उन्होंने कुछ मीटर की दूरी से ही खींचा है।

हैरानी की बात यह है कि तस्वीर खींचते समय साइमन सिर्फ 30 फीट दूर खड़े थे. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने फोटो क्लिक करने के लिए अपने कैनन 1डीएक्स मार्क II कैमरे (Canon 1DX Mark II camera) का इस्तेमाल किया था।

शायद ही कोई होगा जिसने हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग (Hollywood film The Lion King) न देखी हो और उसे पसंद न आई हो. अगर आपने भी वो फिल्म देखी है तो आपको मुफसा और सिंबा (Mufasa and Simba) और पहाड़ी पर शान से उनका खड़ा होना भी याद होगा। अब असल जिंदगी के लायन किंग की तस्वीर भी सामने आ गई है।

ALSO READ -  बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बलात्कार पीड़िता को दी 25 हफ्ते की गर्भावस्था को खत्म करने की दी इजाजत-

दरअसल, फोटोग्राफर साइमन नीधम (Photographer Simon Needham) ने सनराइज के वक्त हड्डियों के ढेर के ऊपर खड़े 500lb नर शेर की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है। इस अविश्वसनीय तस्वीर में देखा जा सकता है कैसे नर शेर पहाड़ी पर हड्डियों के ढेर के ऊपर गर्व से खड़ा हुआ है।

फोटोग्राफर के लिए वो क्षण सपने जैसा था

उन्होंने बताया, ‘मुझे कुछ मार्केटिंग कंटेंट तैयार करने के लिए जीजी कंजर्वेशन में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि उस स्थान पर एक ऐसी जगह है जहां शेर के खाने के बाद सभी जानवरों के कंकालों को ले जाया जाता है।

साइमन ने कहा, ‘एक सुबह, मैंने वहां जाने का फैसला किया और मैं भाग्यशाली था कि वहां मुझे एक बड़ा नर शेर दिखाई दिया, जो कि पहाड़ी की चोटी पर खड़ा था. वह केवल एक या दो मिनट के लिए वहां खड़ा था, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि उसके जाने से पहले कुछ तस्वीरें मिल गईं।’

फोटोग्राफर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके लिए वह एक बहुत ही रोमांचक क्षण था और उस सुबह वहां जाने से पहले वह केवल ऐसा एक सपना ही देख सकते थे। उन्होंने जानकारी दी, ‘मैं लोगों को छवि की कई तरह से व्याख्या करता और देखता हूं। मैं इस शेर को एक गर्व से भरे हुए राजा के रूप में देखता हूं जो अपने इलाके का सर्वेक्षण कर रहा है’।

You May Also Like