Arunachal Pradesh के पास China का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

Arunachal Pradesh के पास China का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

China के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में अपने अधिकारियों से कहा है कि सिचुआन-तिब्बत रेलवे प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने इस प्रोजेक्ट की यान-लिंझी रेलवे लाइन को पूरा करने पर ज़ोर दिया.

यान-लिंझी रेलवे लाइन चीन के सिचुआन प्रांत से तिब्बत के लिंझी को जोड़ेगी जो भारत के अरूणाचल प्रदेश की सीमा के काफ़ी क़रीब है।

शी जिनपिंग का कहना है कि ये रेलवे लाइन सीमावर्ती इलाकों में स्थिरता के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है.

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये पूरा प्रोजेक्ट 47.8 अरब डॉलर का है। इस रेलवे लाइन से सिचुआन की राजधानी चेंगदू का सफर इस रेलवे लाइन से सिचुआन की राजधानी चेंगदू का सफर तिब्बत के ल्हासा तक 13 घंटे का हो जाएगा जो अभी 48 घंटे का होता है।

ALSO READ -  INS TABAR ने रूस के नौसेना दिवस समारोह में भाग लिया-
Translate »
Scroll to Top