बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश 849 अधिवक्ताओं को देगा आर्थिक सहायता, जानिए विस्तार से-

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के कोरोना पीड़ित और गंभीर बीमारी से ग्रसित 849 अधिवक्ताओं को शीघ्र ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सहायता धनराशि मुहैया कराएगा।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल कार्यालय प्रयागराज में शनिवार को हुई बैठक में इसकी स्वीकृति मिली है।

जानकारी हो कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज कार्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय बार काउंसिल अधिवक्ता कल्याणकारी समिति (नियम-40) की बैठक में प्रदेश बार काउंसिल में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि सदस्य एवं नियम-40 समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इसमें नियम-40 समिति के सदस्य क्रमश: योगेंद्र स्वरूप (कानपुर नगर) व अखिलेश कुमार अवस्थी (लखनऊ) उपस्थित रहे।

समिति की बैठक में सबसे पहले 28 नवंबर 2020 की बैठक में स्वीकृत 287 कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं और 17 जनवरी 2021 की बैठक में स्वीकृत 290 कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं के सहायता राशि के भुगतान के लिए कार्यालय को निर्देशित किया गया।

इसके अलावा 22 जनवरी 2022 की हुई बैठक में स्वीकृत 272 कोरोना पीड़ित एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित अधिवक्ताओं के सहायता राशि के भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। को-चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया श्रीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि उक्त बैठक में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश पाठक भी मौजूद रहे।

ALSO READ -  वाद सुनवाई के दौरान जज साहिबा हो गई खड़ी, वकील भी हैरान रह गए

You May Also Like