बारबेक्यू नेशन ने तरजीही निर्गम से 100 करोड़ रुपये जुटाए

Estimated read time 1 min read

नयी दिल्ली : रेस्तरां श्रृंखला बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) सहित तीन अलग-अलग निवेशकों को इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये करीब 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके अंशधारकों की संबंध समिति ने शनिवार को अपनी बैठक में पांच रुपये अंकित मूल्य के 11,77,855 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को 844 रुपये के प्रीमियम पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी।

कंपनी ने एमआईटी को 59,99,99,337 रुपये की कुल आवेदन राशि के बदले 7,06,713 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

दूसरी ओर, 238 प्लान एसोसिएट्स एलएलसी को 14,99,99,622 रुपये में 1,76,678 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल इक्विटी अपॉच्यूनिटीज फंड सीरीज-2 को 24,99,99,936 रुपये में 2,94,464 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।(भाषा)

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

ALSO READ -  केंद्रीय कानून मंत्री का बयान बचकाना और राजनीति से प्रेरित - हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद ने किया आगरा में बेंच बनाने का विरोध

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours