Before Dipawali- दीपावली से पहले मिला ढबिया-चंदौर ड्रेन का तोहफा, मेनका गांधी ने किया शिलान्यास

दीपावली से पहले जिले को चंदौर-ढबिया ड्रेन का तोहफा मिला है। धनपतगंज-कुड़वार क्षेत्र में करीब 20 किमी लंबाई में फैली सतहरी झील पर नौ करोड 38 लाख रुपये की लागत से ड्रेन व पुल का निर्माण होगा। निर्माण कार्य से वर्षों से निष्प्रयोज्य पड़ी 19 गांवों की 2000 बीघा भूमि पर खेती हो सकेगी। इससे पांच हजार किसान लाभान्वित होंगे। सोमवार को सांसद मेनका गांधी की मौजूदगी में प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री ने ड्रेन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शुभारंभ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। 

ALSO READ -  आलू सब्जियों का राजा यूँ ही नहीं है - गुणों और सेहत से भरपूर भी है -
Translate »
Scroll to Top