Canara Bank धोखाधड़ी मामले में Unitech के MD के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज –

Estimated read time 1 min read

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केनरा बैंक के साथ 198 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Canara Bank Fraud) के आरोप में यूनिटेक कंपनी (Unitech) के प्रबंध निदेशक (MD) संजय चंद्रा, उनके पिता रमेश और भाई अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सीबीआई ने चंद्रा के खिलाफ नया मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे.

संजय चंद्रा को 43 महीनों के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था. उन्हें दिल्ली की एक अदालत से चिकित्सा आधार पर जमानत मिली थी. दिल्ली पुलिस, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) सहित कई एजेंसियां कंपनी के खिलाफ जांच कर रही हैं.

टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में भी चंद्रा का नाम सामने आया था लेकिन निचली अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था.

ALSO READ -  अब चीनी दंपतियों को तीन बच्चे पैदा करने की मंजूरी दी, ज्यादातर चीनी हुए बृद्ध-

You May Also Like