अनियंत्रित होकर कार तालाब में डूबी कार, हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत

अनियंत्रित होकर कार तालाब में डूबी कार, हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत

चिनहट के नौबस्ता कला गांव में शनिवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में डूब गई। हादसे में दो वकीलों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और गाड़ी को कड़ी मशक्‍कत कर तालाब से बाहर न‍िकलवाया।

पुल‍िस ने दोनों वकीलों के शवाें को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। पुलिस ने बताया कि शन‍िवार की सुबह एक कार संदिग्ध हालात में तालाब में डूब गई। ग्रामीणों ने कार को तालाब में देखकर सूचना दी।

मृतकों में शाम‍िल ये लोग

processed image 5

cropped image 2

दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब में डूबी हुई कार को बाहर निकालवाया गया। जिसमें हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंस‍िल कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह का शव मिला। मामले की जांच की जा रही है।

ALSO READ -  Kisan Andolan: प्रदर्शनकारियों को HC की फटकार, कहा - बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल क्यों? और शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हथियारों का इस्तेमाल क्यों?
Translate »