महिला वकील वीडियो वायरल करने पर दो अधिवक्ताओ पर केस दर्ज-

Lady Advocate महिला वकील का Video वीडियो बना कर और Viral वायरल करने पर दो वकीलों समेत एक को नामजद किया गया है। यह मामला महिला वकील की वीडियो बनाने से जुड़ा है। महिला वकील के कहने पर पुलिस ने वरुण, समर, सुरेश व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।

महिला वकील की अनुसार वह और उसका पति शहजादपुर तहसील, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अंबाला व नारायणगढ़ कोर्ट में प्रैक्टिस करते है। आरोपित उनसे रंजिश रखते है और उनका वीडियो बनाया। उनके पति नोटरी भी है।

आरोपित वकील का उनके घर अटेस्ट हुए कागजात को लेकर आना जाना लगा रहता था। कागजात वकील के हवाले करते हुए बनाया गया ताकि दिखाया जा सके की वह अपने आप ही हस्ताक्षर आदि करके कागजात दे रही हैं। परन्तु ऐसे कुछ नहीं भी वीडियो में दिखाई नहीं दिया। यही वीडियो नारायणगढ़ बार एसोसिएशन के वाट्सअप ग्रुप Whats-app Group में वायरल भी हो गई।

महिला ने बताया की आरोपितों ने उनकी छवि खराब करने व उन पर गलत नजर रखते हुए यह वीडियो बनाई है, बल्कि उनकी निजता का हनन भी हुआ है। पुलिस को शिकायत देने के बाद आरोपी उनको धमकिया दे रहे है।

महिला ने सबसे पहले पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है, दूसरी तरफ आरोपियों का कहना था की जो भी आरोप उनपे लगे है वह सब बिना आधार के है।

ALSO READ -  HC ने कहा कि आरोप सिर्फ हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि कई न्यायाधीशों के कामकाज पर सीधा हमला है, याचिका वापस ले या शुरू करें अवमानना कि कार्यवाही-

You May Also Like