Gst

CBIC ने कर अधिकारियों से GST चोरी की जांच एक साल समयावधि में पूरी करने को कहा-

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने क्षेत्रीय कार्यालयों से एक कार्य योजना तैयार करने को कहा है ताकि जीएसटी (GST) चोरी का कोई मामला एक साल से अधिक लंबित न हो।

सीबीआईसी ने जीएसटी अधिकारियों (GST OFFICERS) को जांच में तेजी लाने और चोरी (TAX EVASION) के मामलों में कारण बताओ नोटिस (SHOW CAUSE NOTICE) जारी करने के लिए भी कहा है, ताकि निर्णय लेने वाले प्राधिकरण के पास आदेश पारित करने के लिए पर्याप्त समय रहे।

सीबीआईसी ने कहा कि 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के वित्त वर्षों के लिए वार्षिक रिटर्न (ANNUAL RETURN) दाखिल करने की अंतिम तिथि पहले ही समाप्त हो चुकी है।

सीबीआईसी ने पाया कि जीएसटी चोरी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (INPUT TAX CREDIT) लाभ में धोखाधड़ी (FRAUD) के कुछ मामलों में ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बोर्ड ने कहा कि मौजूदा स्थिति में फील्ड अधिकारियों की ओर से अतिरिक्त प्रयास करने और कड़ी निगरानी की जरूरत है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

ALSO READ -  Income Tax Department ने अपने पोर्टल पर कर Audit उपयोगिता फार्म को एक्टिवटे किया-
Translate »
Scroll to Top