India Bans 47 More Chinese Apps Over 250 Others Under Scanner Appy Pie 768x384

National Security राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बने 43 ऐप्स को भारत ने किया नमस्ते, चीनी एप्प्स को भी किया ब्लॉक-

सरकार ने अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशियर, कैमकार्ड और वीडेट समेत 43 और चीनी मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन पर मंगलवार को पाबंदी लगा दी. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत में यूजर्स तक इन ऐप की पहुंच पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध (रोधी) समन्वय केंद्र से इस संदर्भ में मिली विस्तृत रिपोर्ट के बाद यह आदेश जारी किया गया है. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि ये ऐप चीन से जुड़े हैं.

इससे पहले, सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून 69ए के तहत 29 जून को 59 मोबाइल ऐप और 2 सितंबर, 2020 को 118 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत 43 मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई है. इन ऐप के बारे में मिली सूचना के आधार पर यह कदम उठाया गया है.

सूचना में कहा गया था कि ये ऐप उन गतिविधियों में शामिल हैं, जिससे भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, राज्यों की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है.’’ जिन ऐप पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशियर, कैमकार्ड और वीडेट शामिल हैं.

ALSO READ -  जयगुरुदेव संस्था 'संपत्तियों और धन प्रबंधन' के लिए 'रिसीवर' की नियुक्ति की मांग वाली अपील खारिज - इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Translate »
Scroll to Top