अधिवक्ताओं की डेथ क्लेम लिस्ट जारी, लखनऊ से 18 समेत सभी 221 को मिलेगा 5 लाख रूपये, सरकार ने दिए 11.05 करोड़

221 adv e1683827392537

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति ने उत्तर प्रदेश के 221 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को संस्तुतिति प्रदान करते हुए लखनऊ से 18 अधिवक्ताओ को और कानपुर के 8 अधिवक्ताओं सहित 221 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को जारी किया और उनके दावों के रूप में सरकार द्वारा कुल 11,0500000 रुपये की राशि जारी किया गया है।

मिडिया सूत्रों के अनुसार प्रत्येक मृतक अधिवक्ता के परिवार के सदस्य को जल्द ही 5 लाख रुपये मिलेंगे। विभिन्न अधिवक्ता संघो को सुझाव है की जारी लिस्ट के अनुसार अधिवक्ताओं के मृत्यु के दावों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि मृतक अधिवक्ताओं के शोक संतप्त परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिल सके।

Death claims of 221 advocates released verified it.

ALSO READ -  Budget 2025 LIVE Updates: 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख, मोबाइल फोन, LED TV, EV कार होंगे सस्ते
Translate »