बार एसोसिएशन कमेटी की वैधता को लेकर शिकायत, जाँच करेंगे डिप्टी रजिस्ट्रार-

Estimated read time 0 min read

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने मौजूदा कमेटी की वैधता पर सवाल उठाए हैं।

चिट फंड सोसाइटी में कैलाश बाबू गुप्ता ने शिकायत की है कि बार का पंजीकरण 7 फरवरी 2015 से पांच वर्ष के लिए वैध था। 21 जुलाई 2022 को मौजूदा महासचिव ने पंजीकरण नवीनीकरण का आवेदन किया गया है, जिसमें सभी मान्य दस्तावेज लगाए हैं।

उनकी शिकायत है कि बिना पंजीकरण के निर्वाचित इस कमेटी को अविधिक घोषित किया जाए। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि एसडीएम कोल को प्रकरण सुनने व जांचने के बाद निर्णय लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय को अवगत कराने को पत्र लिखा है।

एसोसिएशन के वर्तमान महासचिव देवेंद्र सिंह जादौन का इस सम्बंध में कहना है कि सभी बातें निराधार हैं। मामले में पक्ष रखा जाएगा।

ALSO READ -  इलाहाबाद उच्च न्यायालय: फर्म का सर्वे किया गया व्यावसायिक स्थान नहीं मिला, इसलिए 'फर्म फर्जी' कहना 'जीएसटी पंजीकरण' रद्द करने को उचित नहीं ठहराता

You May Also Like