रात में चेकिंग के दौरान दरोगा-सिपाही ने वकील को मारा थप्पड़, कचहरी में दरोगा से वकीलों ने किया हिसाब किताब बराबर-

Estimated read time 0 min read

विवाह समारोह से लौटते समय चेकिंग के दौरान 27 अप्रैल को दो वकीलों की दारोगा से कहासुनी हो गई। जानकारी के मुताबिक दरोगा ने वकीलों को परिवार समेत रोका और वाहन जांच के भने बतमीजी करने लगा। पुलिस चेकिंग के दौरान दारोगा सौरव राठौर के साथ मौजूद सिपाही मोहित सिंह ने अधिवक्ता रवि शर्मा को थप्पड़ मार दिया था। इस बात को लेकर अधिवक्ताओं में गुस्सा और रोष था।

गाजियाबाद जिला कचहरी में अधिवक्ताओं ने भोजपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सौरभ राठौर की पिटाई कर दी। मामले की सूचना मिलने पर एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी ग्रामीण ईरज राजा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा के माफी मांगने के बाद बार अध्यक्ष और सचिव ने दोनों पक्षो में समझौता करा दिया।

बार अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक ने बताया कि 27 अप्रैल को अधिवक्ता राकेश शर्मा और विजय अपने साथियों के साथ हापुड़ से एक शादी समारोह से मोदीनगर वापस जा रहे थे। पुलिस भोजपुर में चेकिंग कर रही थी। पुलिसवाले अधिवक्ता विजय की जांच करने लगे। दोनो में बहस हो जाने पर पुलिसवाले ने अधिवक्ता विजय को थप्पड़ जड़ दिया।

मंगलवार को अधिवक्ता विजय अदालत में मुकदमे की पैरवी करने जा रहे थे। इसी दौरान दरोगा राठौर पर नजर पड़ी और बहस फिर से शुरू हो गई। इसके बाद अन्य अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और दरोगा की पिटाई शुरू कर दी। कचहरी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दरोगा को चौकी के अंदर करके गेट बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई।

You May Also Like