फर्जी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिरासत में, नकली कागजात I.D. समेत पिस्तौल का लाइसेंस बरामद-

Estimated read time 1 min read

आरोपी लोविश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वालों के बारे में पूछताछ की गई है. पता चला है कि इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं.

दिल्ली पुलिस ने एक नकली जज को गिरफ्तार किया है जो खुद को चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) बताता था. पुलिस को उसकी गाडी से CBI प्रॉसिक्यूटर (Prosecutor), विजिटिंग कार्ड (Visiting Card), जज के फर्जी ICARD, स्टाम्प और एक पिस्टल जब्त की है.

खुद को गुरुग्राम (Gurugram) का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Chief Judicial Magistrate) बताने वाले एक आरोपी को सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्टल, कारतूस, फर्जी आईकार्ड और कुछ अन्य दस्तावेजों क अलावा कार के आगे लगाया जाना वाला अवैध रूप से बनाया गया ‘रेड बेकन’ भी बरामद हुआ है. यह व्यक्ति तब पकड़ में आया जब वह 25 दिसंबर को पहाड़गंज इलाके में रेड बेकन लगी कार में गलत दिशा से आ रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने ने जब उस गाड़ी को रोका तो गाड़ी के मालिक लोविश शर्मा ने खुद को जज बताकर पुलिस कर्मियों को धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और उस गाड़ी की तलाशी ली गई.

आरोपी लोविश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वालों के बारे में पूछताछ की गई है. पता चला है कि इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं.

ALSO READ -  यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, 12वीं की परीक्षाओं पर सरकार जल्द लेगी फ़ैसला

जानकारी के मुताबिक गाड़ी से एक पिस्टल, 6 बिना लाइसेंस वाले जिंदा कारतूस, सीबीआई प्रोसीक्यूटर का फर्जी आईकार्ड, सीजेएम जज के फर्जी विजिटिंग कार्ड के अलावा जज के नाम को स्टेम्प भी बरामद हुए. पता चला है कि गाड़ी की नम्बर प्लेट इस तरीके से लगाई गई थी कि किसी को नंबर दिखाई न दे. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 186, 353, 506, 170, 419, 468, 471, 484 और 24, 54, 59 (आर्म्स एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है. आरोपी लोविश दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है और रौब जमाने के लिए खुद को गुरुग्राम का जज बताता था. पूछताछ में इसने बताया कि बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति राकेश ने उसे पिस्टल मुहैया कराई थी. उसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, फर्जी आईकार्ड और तमाम कई दस्तावेज मिले हैं. कार पर लगाने वाला अवैध रूप से बना ‘रेड बेकन’ भी बरामद हुआ है.

You May Also Like