फर्जी जिला जज हुआ गिरफ्तार, जिलाधिकारी से भूमि विवाद में गए थे मिलने

Estimated read time 1 min read

जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के लाइनबाजार पुलिस ने खुद को जिला जज बताने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को चालान कर दिया। यह मामला तब सामने आया, जब आरोपी अपने भूमि विवाद के मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। बातचीत में शक के आधार पर डीएम ने दोनों को पकड़ लिया।

लाइनबाजार, जौनपुर थाना क्षेत्र के गोधना निवासी सौरभ शुक्ला, सलखापुर निवासी श्याम श्रीवास्तव का कोई भूमि विवाद चल रहा है। ऐसे में उनके द्वारा गुरुवार को स्वयं को बिजनौर का जिला जज बताकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को व्हाट्सएप Whats app पर मैसेज किया गया।

कुछ देर बाद सीयूजी नंबर CUG No. पर फोन किया और स्वयं को जिला जज बिजनौर बताया। फोन उठाने वाले ने कहा कि साहब बैठे हैं, आकर मुलाकात कर लीजिए। दोनों स्वयं प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गए। उनका हुलिया, उम्र व बातचीत के तरीके पर जिलाधिकारी को शक हुआ तो दोनों को लाइन बाजार पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी Fraud समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी जेल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

ALSO READ -  फर्जी शपथ पत्र मामले में एडीजे ने वकील को दी थी चेतावनी, कार से कचहरी आ रहे अपर जिला दंडाधिकारी पर हमला, वकील गिरफ्तार

You May Also Like