GOAIR ने 3,600 करोड़ रुपये के IPO लाने की तैयारी तेज-

ND : देश में बजट एयरलाइंस गोएयर ने 3,600 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) जारी करने के लिये बाजार नियामक SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिये हैं। सवर्प्रथम कंपनी ने अपने ब्रांड नाम को बदलकर ‘गो फर्स्ट’ किया है।

वाडिया समूह द्वारा प्रवर्तित यह एयरलाइन भारत में पिछले 15 साल से परिचालन में है। IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल शुरुआती तौर पर कर्ज के भुगतान के लिये किया जायेगा।

SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज के मुताबिक एयरलाइन शेयरों की बिक्री के जरिये 3,600 करोड़ रुपये तक जुटाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल उसके बकाये कर्ज का पूर्ण रूप से अथवा आशिंक तौर पर समय से पहले अथवा नियमित समय पर होने वाले भुगतान में किया जायेगा। इसके साथ ही विमानों के पट्टा किराया भुगतान और भविष्य के रखरखाव में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिये साख पत्रों को बदला जायेगा।

इसके अलावा आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ईंधन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन के बकाये का पूर्ण अथवा आंशिक तौर पर भुगतान करने के लिये भी किया जायेगा। कंपनी के अन्य सामान्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल होगा।

मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में गोएयर को 1,270.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि उसकी कुल आय 7,258.01 करोड़ रुपये रही थी।

एयरलाइन को बृहस्पतिवार को GO AIR से GO FIRST के तौर पर नया ब्रांड नाम देने के बाद CEO कौशिक खोना ने कहा कि पिछले 15 साल के चुनौतीपूर्ण समय में एयरलाइन लगातार मजबूती के साथ खड़ी रही है।

ALSO READ -  आज दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किसान करेंगे जाम

Next Post

चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से निर्माण कार्य का ठेका L & T को मिला-

Sat May 15 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND : लार्सन एण्ड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से 5,000 करोड़ रुपये […]
Cmr Lt

You May Like

Breaking News

Translate »