सरकारी वकीलों की सेवानिवृत्ति आयु 65 साल करने के लिए सरकार का विचार – विधि मंत्री मध्य प्रदेश सरकार

Estimated read time 0 min read

सरकार ने सरकारी वकीलों को तोहफा दिया है। सरकार सरकारी वकीलों की सेवानिवृत्ति आयु 65 साल करने पर काम करेगी।

विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका ऐलान किया है। बता दें कि सरकारी वकीलों सेवानिवृत्ति आयु अभी 62 साल है। जिसे बढ़ाकर सरकार 65 साल करने पर विचार कर रही है।

विधि एवं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को भोपाल में टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार सरकारी वकीलों की सेवानिवृत्ति आयु 65 साल करने पर विचार करेगी। अभी इसपर काम हो रहा है।

समारोह में उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाने के बाद सभी के लिए आशा की ज्योति का केंद्र एडवोकेट ही होता है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील विवेक तन्खा ने कहा कि लॉ स्टूडेंट के पास कॅरियर बनाने के ज्यादा अवसर मौजूद होते हैं। यहां से निकलने वाले विद्यार्थी आम आदमी को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ALSO READ -  High Court Justice ने रिट याचिका खारिज करते हुए, अपनी गलती के लिए Supreme Court में संलग्न किया माफीनाामा-

You May Also Like