GST Tech जीएसटी नेटवर्क ने गलत दावे करने वाले कारोबारियों के करीब 14 हजार करोड़ रुपये (0.38% Approx) के इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input Tax Credit) को ब्लॉक कर दिया है। जीएसटीएन ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
जीएसटीएन ने उन मीडिया रिपोटर्स को भी खारिज कर दिया, जिसमें आरटीआई के हवाले से 6.14 लाख करोड़ के आईटीसी ब्लॉक होने का दावा किया गया था।
GST Tech जीएसटी का तकनीकी ढांचा तैयार करने वाली कंपनी जीएसटीएन ने कहा, जीएसटी कानून की धारा 86ए के तहत ब्लॉक बताई जा रही राशि के आंकड़ों में भारी अंतर है।
महज 66 हजार कारोबारियों के 14 हजार करोड़ रुपये के ही आईटीसी दावे ब्लॉक किए गए हैं। यह एक वित्तवर्ष में जारी किए गए कुल आईटीसी का महज 0.38 फीसदी है।
जीएसटी में करीब 1.32 करोड़ करदाताओं ने पंजीकरण कराया है। सरकार ने दिसंबर, 2019 में कर अधिकारियों को गलत दावे पर आईटीसी ब्लॉक करने का अधिकार दिया था।