हापुड़ लाठीचार्ज : बार कौंसिल ने अधिवक्ता हित की लड़ाई 08 सितम्बर तक बधाई, हाई कोर्ट बार,अवध बार समेत प्रदेश की अन्य बार कल रहेंगी न्यायिक कार्य से विरत, देश के अन्य बार भी आये अधिवक्ताओं के साथ

हापुड़ लाठीचार्ज : हापुड़ में हुए अधिवक्ताओ पर भीषण तरिके से किये गए लाठीचार्ज के विरोध में आज पुरे प्रदेश के अधिवक्ता न्यायकि कार्यो से विराट रहे। आज हड़ताल का दूसरा दिन है। इलाहाबाद हाई कोर्ट और अवध बार एसोसिएशन लखनऊ बेंच ने कल दिनांक 06 सितम्बर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने पर सहमति बनाली है। बार कौंसिल ने भी विज्ञप्ति जारी कर आर पर की लड़ाई बनाने में कमर कस ली है। देश में अन्य बार का भी समर्थन मिलता जा रहा है। अब देखने वाली बात ये है की ये लड़ाई कितने दिन तक जारी रहती है।

बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की आपातकालीन बैठक आज 05.9.23 को हुई जिसमे ये फैसला लिया गया की हड़ताल 08.09.23 तक यथावत जारी रहेगी। 09.09.23 को दूसरा शनिवार व 10.9.23 को रविवार है। दूसरे शनिवार को स्थाई लोक अदालत है इस कारण 08.09.23 को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की आपातकालीन बैठक अपराह्न 2 बजे प्रयागराज में बुलाई गई है। संभवतया उस बैठक में लोक अदालत में भी कार्यवाही न करने पर सहमति बन सकती है।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार शाम वकीलों के संगठन की एक आपात बैठक बुलाई गई, जहां सदस्यों ने हापुड घटना में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसमें निर्णय लिया गया कि वे बुधवार 6 सितम्बर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिघ ने कहा की वर्तमान में पुलिस और प्रशासन द्वारा अधिवक्ता हितो पर लगातार ही कुठाराघात किया जा रहा है जिससे अधिवक्ताओ में काफी रोष व्याप्त है।

ALSO READ -  बिना डिग्री के वकालत करने वाली 72 वर्षीय फर्जी महिला वकील गिरफ्तार, 14 वर्षो से कर रही थी वकालत-

अवध बार एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति मनोज कुमार मिश्रा महासचिव के अनुसार मंगलवार शाम वकीलों के संगठन की एक आपात बैठक बुलाई गई, जहां सदस्यों ने हापुड घटना में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसमें निर्णय लिया गया कि वे बुधवार 6 सितम्बर 2023 को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

जानकारी हो की बेजवाड़ा बार एसोसिएशन विजयवाड़ा के जान्नु श्रीधर ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है की हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए भीषण लाठीचार्ज के विरोध में आज काला फीता बांध कर काम किया और बार शुक्रवार दिनांक 08 सितम्बर को न्यायिक कार्य से विराट रहेंगे।

You May Also Like