ओवैसी लिस्ट दें, रोहिंग्याओं पर मैं कार्रवाई करता हूँ: अमित शाह
हैदराबाद निकाय चुनाव में यह मुद्दा अब तक लगातार गरमाया हुआ है.
रविवार को जब पत्रकारों ने गृह मंत्री से पूछा कि “ओवैसी तो कहते हैं कि रोहिंग्या अगर हैदराबाद में हैं, तो गृह मंत्री क्या सोये हुए हैं? वो कार्रवाई क्यों नहीं करते?”
इसके जवाब में गृह अमित शाह ने कहा, “मैं जब कार्रवाई करता हूँ तो हाय-तौबा करते हैं संसद में, सबने देखा ही है. कितनी बड़ी आवाज़ में रोते हैं, यह देखा ही आपने. एक बार ये ज़रा लिखकर दे दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को निकालना है, तो बाद में मैं करता हूँ. लिखकर देने के लिए बोलिये उनको. सिर्फ़ चुनाव में बात करने से नहीं होता है.”
ओवैसी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “जब संसद में इन्हें निकालने के लिए बहस होती है, तो कौन इनका पक्ष लेता है. देश की जनता जानती है, सब ने टीवी पर लाइव देखा है.”
इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह बीजेपी का दावा था कि हैदराबाद में तीस हज़ार रोहिंग्या शरणार्थी ग़ैर-क़ानूनी ढंग से रहते हैं जो यहाँ के वोटर बन चुके हैं. इसके जवाब में मैंने कहा था कि वो सिर्फ़ एक हज़ार ऐसे लोगों के नाम दें और मैंने पूछा था कि अगर ऐसा हुआ तो क्या गृह मंत्री सो रहे थे? उन्होंने उनके नाम क्यों नहीं हटवा दिये? उन्हें क्या चीज़ रोक रही है?”