Hyundai new i20 हुई 6.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्‍च, दिसंबर के बाद कंपनी बढ़ाएगी कीमत

1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपए से 9.19 लाख रुपए के बीच है। इसके ऑटोमैटिक ट्रिम्‍स की कीमत 8.59 लाख रुपए से लेकर 9.69 लाख रुपए के बीच है। इसी प्रकार आईएमटी टेक्‍नोलॉजी के साथ एक लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए से लेकर 9.89 लाख रुपए के बीच है। सेवन-स्‍पीड डीसीटी ट्रिम की कीमत 10.66 लाख रुपए से 11.17 लाख रुपए के बीच है।     

1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की कीमत  8.19 लाख रुपए से 10.59 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि यह सभी कीमत इंट्रोडक्‍टरी हैं और दिसंबर अंत तक प्रभावी रहेंग। इसका मतलब है कि जनवरी से नई आई20 की कीमत में बढ़ोतरी होगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि इस महामारी में नई आई20 उपभोक्‍ताओं के बीच रुचि पैदा करने में एक महत्‍वपूर्ण भुमिका निभाएगी। इसने भारतीय बाजार में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है और नए वर्जन के साथ हमें पूरा भरोसा है कि यह बिक्री और उपभोक्‍ता संतुष्टि के मामले में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगा।

नई आई20 10 फर्स्‍ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आती है, जिसमें असिस्‍ट कंट्रोल, मल्‍टी-फोन ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर प्‍यूरीफायर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम आदि शामिल हैं। नई आई20 में बोस साउंड सिस्‍टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्‍मार्टफोन वायरलेस चार्जर और 50 कनेक्‍टेड फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने बताया कि 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रिम का माइलेज 20.35 किमी प्रति लीटर है, जबकि आईवीटी वेरिएंट का माइलेज 19.65 किमी प्रति लीटर है। 1 लीटर टर्बो पेट्रोल ट्रिम का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है। डीजल वेरिएंट का माइलेज 25 किमी प्रति लीटर है। आई20 का टॉप ट्रिम मॉडल छह एयरबैग, व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी कंट्रोल के साथ आता है।

ALSO READ -  युट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, आखिरी पोस्ट बेहद भावुक 

Next Post

Closing Bell 5 Nov 2020:- USA result trigger सेंसेक्स 724 प्वाइंट बंढ़कर बंद, निफ्टी 12,100 के पार

Thu Nov 5 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज […]
Sensex Up 22

You May Like

Breaking News

Translate »