भरी कोर्ट में वकील ने जज पर तान दी पिस्टल, जान से मारने का प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला-

Estimated read time 1 min read

मुजफ्फरपुर बिहार के एक वकील ने जज के उपर पिस्टल तान दी. आरोपी वकील ने बताया कि जज उनके मामलों में बेतुके फैसले दिया करता था.

मुजफ्फरपुर बिहार में एकबार फिर जज की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं. यहां मुजफ्फरपुर में जज ने एक वकील के ऊपर आरोप लगाया है कि कोर्ट में पहुंचकर वकील ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी.

मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वकील सुनवाई के दौरान पिस्टल लेकर कोर्ट पहुंच गया और इस दौरान उसने जज पर पिस्टल तान दी. इसके बाद जज के सुरक्षा गार्ड्स ने वकील को पकड़ लिया. तब जज ने बिहार पुलिस को बुलाकर आरोपी वकील को जेल भिजवाया.

यह मामला तब सामने आया है जब एडीजे 12 डीके प्रधान ने नगर थाना को कॉल किया और जानकारी दी कि अधिवक्ता पंकज महंत कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंचे और उनपर पिस्टल तान दी है. जज ने पुलिस को बताया सुरक्षा गार्ड ने उनको हिरासत में रखा है जल्द आकर नगर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई करें. इसके बाद वहां पुलिस पहुंची. पुलिस के वकील को गिरफ्तार करने पहुंचने पर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया तब मुजफ्फरपुर कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

जिला जज ने कहा, कानून संगत होगी कार्रवाई-

एडीजे 12 से मिलने के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव अधिवक्ताओं के साथ जिला जज मनोज कुमार सिन्हा के पास पहुंचे. उनसे मुलाकात की. इस मामले में जिला जज ने कानून संगत कार्रवाई करने की बात कही.

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट '6 महीने के बाद सभी नागरिक, आपराधिक मामलों में रोक को स्वचालित रूप से हटाने' पर अपने 2018 के फैसले पर करेगा पुनर्विचार

गिरफ्तारी के खिलाफ हो गए वकील-

वकील को गिरफ्तार कर जब सिविल कोर्ट परिसर पहुंची तो वहां वकीलों की भीड़ लग गई. जज पर पिस्टल तानने के गंभीर आरोप लगने के बाद भी पूरा बार काउंसिल एक हो गया और इस मामले को कोर्ट जाने से पहले ही निपटाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने वकील पंकज महन्थ को उनके लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

बार एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया-

वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कल कोर्ट परिसर में आपातकालीन बैठक कर कहा कि यह सरासर गलत है.इस तरह के माहौल में वकीलों का काम करना बहुत मुश्किल है. जज के खिलाफ वकील ने जिला जज से किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बार एसोसिएशन ने कहा कि इसपर जल्द ही बैठक कर निर्णय लिया जाएगा.

You May Also Like