जस्टिस रवि नाथ तिलहरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट और जस्टिस चंद्र धारी सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट समेत हाईकोर्ट के 15 जजों के ट्रांसफर की अधिसूचना केंद्र सरकार ने की जारी-

जस्टिस रवि नाथ तिलहरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट और जस्टिस चंद्र धारी सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट समेत हाईकोर्ट के 15 जजों के ट्रांसफर की अधिसूचना केंद्र सरकार ने की जारी-

केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के 15 जजों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी कर दी है।

इस संबंध में मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की गई ।

(ट्रांसफर न्यायाधीशों में से प्रत्येक के लिए अलग से)।

न्यायमूर्ति जिनका ट्रांसफर किया जा रहा है-

1. जस्टिस जसवंत सिंह, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से उड़ीसा हाईकोर्ट

2. न्यायमूर्ति सबीना, वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय की न्यायाधीश से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट

3. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से उत्तराखंड उच्च न्यायालय

4. न्यायमूर्ति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से राजस्थान उच्च न्यायालय

5. न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, पटना उच्च न्यायालय से आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय

6. न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां [पीएचसी: गुवाहाटी], वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट न्यायाधीश से तेलंगाना हाईकोर्ट

7. जस्टिस परेश आर. उपाध्याय, गुजरात हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट

8. न्यायमूर्ति एम.एस.एस. रामचंद्र राव, तेलंगाना हाईकोर्ट से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट

9. जस्टिस अरिंदम सिन्हा, कलकत्ता हाईकोर्ट से उड़ीसा हाईकोर्ट

10. न्यायमूर्ति ए.एम. बदर [पीएचसी: बॉम्बे], वर्तमान में केरल हाईकोर्ट न्यायाधीश से पटना हाईकोर्ट

11. जस्टिस यशवंत वर्मा, इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट

12. न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल [पीएचसी: मध्य प्रदेश], वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट

13. जस्टिस चंद्र धारी सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट

14. न्यायमूर्ति अनूप चितकारा, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट न्यायाधीश से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट

15. जस्टिस रवि नाथ तिलहरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

ज्ञात हो कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के 17 जजों के ट्रांसफर/री ट्रांसफर की सिफारिश की थी। [अपडेट: रिपोर्ट के एक पुराने संस्करण में कहा गया है कि न्यायमूर्ति टी.एस. शिवगनम को मद्रास हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि, यह सही नहीं है और इसलिए, इसे अपडेट किया गया है।]

ALSO READ -  'वक़्फ़ बोर्ड' ने FIVE STAR HOTEL को बताया 'इस्लामी संपत्ति', 66 वर्ष बाद 'हाई कोर्ट' ने निर्धारित किया कि मैरियट होटल (वायसराय होटल) वक्फ की संपत्ति नहीं

अधिसूचना देखने के लिए लिंक पर जाये –https://doj.gov.in/appointment-of-judges/latest-orders-appointment-transfer

Translate »
Scroll to Top