1 लाख 62 हज़ार नगदी, अवैध असलहा समेत 6 लुटेरे गिरफ्तार-

1 लाख 62 हज़ार नगदी, अवैध असलहा समेत 6 लुटेरे गिरफ्तार-

लखनऊ : काकोरी पुलिस को लगी हाथ बड़ी सफलता। इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह के सूझबूझ से पुलिस ने इलाके में दहशत फैला रखें 6 शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लुटेरों से 1 लाख 62 हज़ार नगदी वा अवैध असलहा भी बरामद किया।

कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर राजधानी कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर कस रही शिकंजा।

इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

ALSO READ -  शीर्ष अदालत का देश के जजों को संदेश, बताया कैसे लिखा जाना चाहिए फैसला और फैसले में क्या-क्या होने चाहिए जरूरी तत्व-
Translate »
Scroll to Top