Kashi News काशी विश्वनाथ मन्दिर अन्नक्षेत्र को किया बंद, जल्द खोलने के लिए दण्डिस्वामियो ने लगाई PM CM से गुहार

काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से दंडी स्वामियों के भोग प्रसाद और दक्षिणा की व्यवस्था कोरोना लॉक डाउन के समय से बंद चल रही है।जिससे दंडी स्वामियों के सामने संकट खड़ा हो गया है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से अन्नक्षेत्र को दोबारा खोलने के लिए मांग की है।

दंडी स्वामियों को बाबा के दरबार से दशकों से भिक्षा मिलती रही है। दंडी स्वामियों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले नौ महीने से हम लोगों का भोग प्रसाद और दक्षिण पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सरकार और प्रशासन को इस बारे में विचार करना होगा।


उन्होंने सीएम और पीएम से गुहार लगाई है कि वह बाबा दरबार से मिलने वाली भिक्षा को फिर से शुरू कराएं। बाबा का अन्नक्षेत्र बंद होने से दंडीस्वमी आर्थिक रूप से भी परेशान हैं।
जानकारी हो कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण के बरामदे में बैठाकर दंडी स्वामियों को भोग प्रसाद खिलाने और निश्चित दक्षिणा देने की व्यवस्था कई दशकों से चली आ रही है।


लॉकडाउन के कारण मार्च में ही इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। मंदिर कार्यालय के अनुसार बाबा की रसोई निर्माणाधीन है। बाबा का भोग ज्ञानवापी कूप के पास ही बनाया जा रहा है।

ALSO READ -  बीजापुर नक्सली हमले में लापता पति, पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार 

Next Post

AIMIM के कई नेताओं ने थामा ममता बनर्जी का दामन, TMC ने ओवैसी को दिया करारा झटका-

Mon Nov 23 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 5 सीटों पर जीत हासिल करने […]
Obaisi

You May Like

Breaking News

Translate »