उत्तर प्रदेश के वकीलों की उच्चस्तरीय अधिकारियों से वार्ता, सरकार ने वकीलों की सभी माँगो को माना, हड़ताल ख़त्म होगी

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के वकीलों की प्रदेश सरकार से उच्चस्तरीय वार्ता में सरकार ने वकीलों की सारी माँगो को मान लिया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अपने प्रेस वार्ता में बताया की शासन CO और SO का स्थानातंरण करने, घायलों अधिवक्ताओ को मुवावजा देने,और आगामी विधान सभा सत्र के दौरान अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू लाने के लिए तैयार। SIT की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने, व अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमे वापस लेने को भी सरकार तैयार।

https://youtu.be/1pbPXy6T0Rk एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार प्रेस वार्ता

https://youtube.com/shorts/AXIg3e16pMw शिव किशोर गौर अध्यक्ष बार कौंसिल उत्तर प्रदेश प्रेस वार्ता

अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की एक घटना के संबंध में सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय लेने से प्रदेश में वकीलों की हड़ताल समाप्त।

ALSO READ -  तीन अधिवक्ताओं को ख़राब आचरण के कारण किसी भी न्यायालय एवं ट्रिब्यूनल में वकालत करने के लिए बार कौंसिल ने किया निषिद्ध -

You May Also Like